फंगल इन्फेक्शन: कारण, उपाय और घरेलू नुस्खे
फंगल इन्फेक्शन जिसे माइकोसिस भी कहते है एक त्वचा का रोग है जो जीवन में लगभग हर व्यक्ति एक न एक बार जरूर महसूस करता है। फंगल इन्फेक्शन प्रत्येक वर्ष दुनिया के करोड़ों व्यक्तियों को अपना शिकार बनाता है, यदि केवल भारत में ही देखे तो हर साल भारत में फंगल इन्फेक्शन से ग्रसित 10 लाख नए मरीज बढ़ते जाते है। फंगल इन्फेक्शन एक संक्रमण रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में काफी तेजी से फ़ैल सकता है। किसी फंगल संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क से आपको फंगल इन्फेक्शन की शिकायत हो सकती है। फंगल इन्फेक्शन मुख्यतः उन वस्तुओ से फैलती है जो फंगल इन्फेक्शन से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आई हो या फिर उस संक्रमित व्यक्ति ने उन वस्तुओ का इस्तेमाल किया हो, कंघी, साबुन, तौलिया, कपड़े, रुमाल इत्यादि वस्तुओ से फंगल इन्फेक्शन फ़ैल सकता है। हालांकि फंगल इन्फेक्शन साफ़ सफाई में न रहने से, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता से और खराब लाइफस्टाइल से भी हो सकता है। फंगल इन्फेक्शन को कुछ आसान घरेलू नुस्खों और उपायों से ठीक किया जा सकता है, घरेलू नुस्खों और उपायों का उल्लेख आपको नीचे दिए गए पैराग्राफ द्वारा मिल जायेगा।
फंगल इन्फेक्शन क्या है?
फंगल इन्फेक्शन फंगस द्वारा होने वाला एक संकम्रण है जो मुख्यतः त्वचा को अपना शिकार बनाता है। फंगस त्वचा के अतिरिक्त पूरे शरीर को भी प्रभावित कर सकता है। फंगस की कई प्रजातियां होती है जो धूल, पौधों और व्यक्ति से व्यक्ति को फैलती है। खराब जीवन शैली और साफ़ सफाई में न रहना फंगल इन्फेक्शन होने का मुख्य कारण है। शरीर के अलग-अलग अंगों में फंगल इन्फेक्शन यदि हो तो फंगल इन्फेक्शन के लक्षण हर स्थान के लिए अलग-अलग होंगे। फंगल इन्फेक्शन अधिकतर त्वचा के लाल पड़ने और हलकी खुजली से शुरू होता है। रैशेस पड़ना, खुजली होना और संक्रमित हिस्से में जलन सी होना फंगल इन्फेक्शन के आम लक्षण है।
फंगल इन्फेक्शन के क्या लक्षण है?
फंगल इन्फेक्शन से संक्रमित व्यक्ति निम्नलिखित लक्षणों को अनुभव करता है-
फंगल इन्फेक्शन कितने प्रकार के होते है?
फंगल इन्फेक्शन मुख्यतः चार प्रकार के होते है-
फंगल इन्फेक्शन होने के क्या कारण है?
फंगल इन्फेक्शन निम्नलिखित कारणों से होता है-
फंगल इन्फेक्शन को कम करने के लिए उपाय
फंगल इन्फेक्शन की कम करने के उपाय निम्नलिखित है-
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के घरेलू नुस्खे निम्नलिखित है-
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: सरसों के बीज का पाउडर और पानी
स्टेप १: दो चम्मच सरसों के बीज का पाउडर लेकर उसमें थोड़ी सी मात्रा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना ले।
निर्देश: इस पेस्ट को अपने प्रभावित हिस्से में रोजाना तब तक लगाए जब तक फंगल इन्फेक्शन खत्म न हो जाये।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: लहसुन और शहद
स्टेप १: लहसुन की कुछ बालियाँ लेकर उसको बारीक पीस ले।
स्टेप २: दो चम्मच लहसुन का पेस्ट लेकर उसमे एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिला ले।
निर्देश: त्वचा के प्रभावित हिस्से में लहसुन और शहद का पेस्ट लगाए और सूखने तक लगा रहने दे। सूखने के पश्चात उसे शांत जल से धो ले।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: बेकिंग सोडा और पानी
स्टेप १: थोड़ा सी पानी की मात्रा लेकर बेकिंग सोडा के साथ उसका पेस्ट बना ले।
निर्देश: पेस्ट बनाने के पश्चात इस पेस्ट को अपने फंगल इन्फेक्शन प्रभावित हिस्से में लगा ले और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दे तत्पश्चात इसको गुनगुने पानी से धो ले।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: टी ट्री आयल
निर्देश: फंगल इन्फेक्शन प्रभावित हिस्से में टी ट्री आयल को धीरे-धीरे लगाए। यह तेल दाद व खुजली के लिए काफी प्रभावी है।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: सेब का सिरका
निर्देश: सेब के सिरके की कुछ बुंदे लेकर उसे फंगल इन्फेक्शन प्रभावित हिस्से में लगाए, सेब के सिरके में एसिड होता है यह इन्फेक्शन उत्पन्न करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: पानी से भरा टब और नमक
स्टेप १: एक टब गर्म पानी से भरा लीजिये और उसमें थोड़ा सा नमक अच्छी तरह घोल लीजिये।
निर्देश: अच्छी तरह घोलने के पश्चात गुनगुने नमकीन पानी से भरे टब में प्रभावित हिस्से को डाल ले और कुछ देर तक रहने दे।
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने का घरेलू नुस्खा
सामग्री: कच्ची हल्दी और पानी
स्टेप १: एक कच्ची हल्दी का टुकड़ा लेकर उसको छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर उसको ब्लेंड कर ले। इन उत्पादों को तब तक पिस्से जब तक इसका उत्तम पेस्ट न बन जाये।
निर्देश: इस पेस्ट को अपने प्रभावित हिस्से में तब तक लगाए जब तक फंगस पूरी तरह मिट न जाये।