FOR KIDNEY STONE

Pathri Tablet Sanyasi Ayurveda
  • Pathri Tablet Sanyasi Ayurveda
  • Pathri Tablet Sanyasi Ayurveda
  • Pathri Tablet Sanyasi Ayurveda
  • Pathri Tablet Sanyasi Ayurveda

Sanyasi Pathri Tablet

Type : Ayurvedic Medicine Pack Qty : 120 Tab.

699.00
Qty.
Buy Now

About Medicine

Sanyasi Pathri Tablet helps you to dilute extra calcium oxalate, Phosphate, Uric Acid thus removing stone-creating particles through urine, also these tablets give relief to your pain.

किडनियां (गुर्दे) हमारे खून में से जेहरीले पदार्थों को छान कर उन्हें पेशाब के रास्ते बाहर निकालने का काम करती हैं, लेकिन कई बार जरूरत से कम पानी पीने की वजह से, या हमारे भोजन में ज्यादा मिनरल होने की वजह से खून की सही से सफाई नहीं हो पाती और कैल्शियम ऑक्सालेट, फॉस्फेट, यूरिक एसिड जैसे मिनरल्स हमारे शरीर में जमा होने लगते है, जो आगे जाकर किडनियों में या उसके आस-पास यूरिन ब्लैडर में अटक कर पत्थर जैसा रूप धारण कर लेते है, जिसे पथरी कहते है, इस पथरी के पेशाब के रास्ते में अटक जाने की वजह से पेशाब सही से निकल नहीं पता जिस वजह से पेट के निचले हिस्से में भयंकर दर्द होने लगता है, कई बार तो मारे दर्द के उल्टियां और बुखार तक हो जाता है, ज्यादा जोर लगाकर पेशाब करने की वजह से कई बार पेशाब में खून भी मिलकर आने लगता है, इसे जल्द से जल्द ठीक करवाना जरूरी होता है, तांकि कल को इमरजेंसी के हालत पैदा न हो। 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी पथरी टेबलेट का निर्माण किया है, जोकी 5mm से 7mm की पथरी को धीरे-धीरे गलाकर पेशाब के रास्ते आसानी से निकाल देती है, ताकि पथरी भी निकल जाये और तकलीफ भी न हो,
यह दवा 100 % शुद्ध जड़ी बूटियों से तैयार की जाती है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट, नुक्सान या दुष-प्रभाव नहीं होता, पहले एक महीने के सेवन के बाद ही आप अल्ट्रासाउंड करवाएंगे तो आपको पथरी का साइज छोटा होता हुआ नज़र आ जायेगा।
 

Why Stones occur in the body

Kidneys filter our blood and remove all impurities from our body through urine, Some time due to low water consumption or high mineral diet impurities stay in the kidney, and these impurities increase the level of calcium oxalate, Phosphate, Uric Acid, and other minerals in our body, and these chemical compounds collectively known as Stones. These stones stuck in the kidney or bladder and give an unbearable pain, sometimes due to this pain people suffer from high fever, high pain in the lower part of the stomach or waist, vomiting, even some time patients suffering from stone problems not able to pass urine, or blood comes in urine. So stones need to get out of the body as soon as one comes to know about that.

 

People between the age group of 18 to 50 can consume these tablets.

Not recommended for:-

This medicine is not recommended for those who have diseases like T.B., Cancer, Liver cirrhosis, Hepatitis, and any problem related to Heart or Kidney. Also, If one has undergone any minor or major surgery in the last 1-1.5 years or has any major disease which requires a frequent visit to a doctor, pregnant females or feeding mothers are suggested to avoid the intake of this medicine for precautionary purposes.

किडनियां (गुर्दे) हमारे खून में से जेहरीले पदार्थों को छान कर उन्हें पेशाब के रास्ते बाहर निकालने का काम करती हैं, लेकिन कई बार जरूरत से कम पानी पीने की वजह से, या हमारे भोजन में ज्यादा मिनरल होने की वजह से खून की सही से सफाई नहीं हो पाती और कैल्शियम ऑक्सालेट, फॉस्फेट, यूरिक एसिड जैसे मिनरल्स हमारे शरीर में जमा होने लगते है, जो आगे जाकर किडनियों में या उसके आस-पास यूरिन ब्लैडर में अटक कर पत्थर जैसा रूप धारण कर लेते है, जिसे पथरी कहते है, इस पथरी के पेशाब के रास्ते में अटक जाने की वजह से पेशाब सही से निकल नहीं पता जिस वजह से पेट के निचले हिस्से में भयंकर दर्द होने लगता है, कई बार तो मारे दर्द के उल्टियां और बुखार तक हो जाता है, ज्यादा जोर लगाकर पेशाब करने की वजह से कई बार पेशाब में खून भी मिलकर आने लगता है, इसे जल्द से जल्द ठीक करवाना जरूरी होता है, तांकि कल को इमरजेंसी के हालत पैदा न हो। 
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी पथरी टेबलेट का निर्माण किया है, जोकी 5mm से 7mm की पथरी को धीरे-धीरे गलाकर पेशाब के रास्ते आसानी से निकाल देती है, ताकि पथरी भी निकल जाये और तकलीफ भी न हो,
यह दवा 100 % शुद्ध जड़ी बूटियों से तैयार की जाती है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट, नुक्सान या दुष-प्रभाव नहीं होता, पहले एक महीने के सेवन के बाद ही आप अल्ट्रासाउंड करवाएंगे तो आपको पथरी का साइज छोटा होता हुआ नज़र आ जायेगा।
 

18 से 50 साल तक के व्यक्ति इसका सेवन कर सकते हैं।

कौन-कौन इस दवा का सेवन नही कर सकते :-

अगर किसी को टी.बी., हार्ट प्रॉब्लम, गुर्दे की समस्या, कैंसर, लिवर सोराइसिस, हैपेटाइटिस, अल्सर, लकवा, मिर्गी-दौरे, 1-1.5 साल में कोई ऑपरेशन हुआ हो, गर्भवती महिलाएं व जो बच्चे को दूध पिलाती हों या कोई गंभीर बीमारी हो।
 

Free Consultation

011 45454545 0120 4785785

Other Products

Other Products