Type : Ayurvedic Medicine Pack Qty : 120 Tab.
About The Medicine
Sanyasi Hazma Tablets helps those people who face issues related to stomach like gas, acidity, constipation, liver problems, stomach ache, or a burning sensation in the chest. These tablets strengthen the digestive system thus, resolving all the issues related to life, stomach, and digestion. This formula is 100% ayurvedic with no side effects or harm to the body. You will feel the result within the first 15 days of its intake.
क्या आपका पेट खराब रहता है, गैस. एसिडिटी, छाती में जलन होना, पेट फूला-फूला रहना, खाना ठीक से हजम न होना जैसी शिकायतें महसूस होती हैं, इसका मतलब हैं की आपको भोजन सही से पच नही रहा और वो अंदर पड़ा-पड़ा सढ़ रहा है, इन सभी परेशानीओं को ठीक करने के लिए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी हाज़मा टेबलेट का निर्माण किया है, जो आपके लिवर सिस्टम, आपके हाजमे को दुरूस्त करती है, तांकि आप जो भी खाएं वो पूरी तरह से पचे और आपका पेट खुलकर साफ हो, न तो गैस बने, न ही बदहजमी हो न ही खट्टे डकार आएं, न ही एसिडिटी हो और आपका पाचन तंत्र पूरी तरह से ठीक से काम करे, ताकि पेट की सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।
यह दवा 100% आयुर्वेदिक है, इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट, नुकसान या दुष्प्रभाव नही होता, स्त्रियां-पुरूष दोनो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और पहले 5-7 दिन के अंदर ही आपको इसका असर महसूस होने लगेगा।
90% of diseases arise due to problems in the stomach. If one’s digestive system is not working well, he/she cannot work properly, eat or drink as per their wish or focus on their work. it also affects one's sleep. Whatever we eat only have two results in the stomach, either it gets digested and absorbed by the body cells and adds energy in our body or it starts getting fermented in the stomach itself which if the case is the root cause of all the issues like gas, acidity, constipation, liver problem, stomach ache or a burning sensation in the chest.
Keeping all these concerns in mind we, at Sanyasi Ayurveda have created Sanyasi Hazma Tablets which strengthen your liver and digestive system so that your body is able to digest everything you eat completely. This formula is 100% ayurvedic with no side effects or harm to the body. You will feel the result within the first 15 days of its intake.
People between the age group of 15 to 60 can consume these tablets
This medicine is not recommended for those who have diseases like T.B., Ulcer, Cancer, Liver cirrhosis, Hepatitis, fits, paralysis, and any problem related to Heart or Kidney. Also, If one has undergone any minor or major surgery in the last 1 year or has any major disease which requires a frequent visit to a doctor, pregnant females or feeding mothers are suggested to avoid the intake of this medicine for precautionary purposes.
क्या आपका पेट खराब रहता है, हाजमा भी ठीक नही रहता, गैस, एसिडिटी, पेट मे अफारा, छाती में जलन होती है, 90% बीमारियां सिर्फ पेट खराब की वजह से जन्म लेती हैं, पेट अगर ठीक न हो तो इंसान अपनी पसंद का खाना भी नही खा पाता, पुरानी कहावत है, की हाजमा दुरूस्त तो लकड़ पत्थर सब हजम, वरना दाल-खिचड़ी पचना भी मुश्किल हो जाता है, सिर्फ पेट ही वो केंद्र है, जहाँ से सभी बिमारियों का जन्म होता है, पेट ही अगर खराब हो तो कुछ भी खालो हज़म ही नहीं होता, न तो भोजन पचता है, न नींद सही से आती है, उल्टा गैस, बदहजमी, खट्टी डकार, पेट में वायु सी घूमना, कब्ज, छाती में जलन, अफारा, पेट फूला-फूला रहना, तबियत गड़बड़ाना, एसिडिटी, न जाने कितनी तरह की व्याधियों का सामना करना पड़ता है।
हम जो भी भोजन खाते हैं, उसके पेट मे जाकर सिर्फ दो ही परिणाम होते है, या तो वो भोजन पचता है, या वो सड़ता है, अगर भोजन सही से पचता है, तो वो हमारे शरीर मे ऊर्जा, शक्ति, ताकत पैदा करता है, और पेट खुलकर साफ होता है, लेकिन अगर भोजन अधपचा रह जाए तो सड़ता है, जिससे गैस, अफारा, बदहजमी, खट्टी डकार, पेट फुला-फुला रहना, कब्ज, छाती मे जलन, एसिडिटी और न जाने कितनी व्याधियों का जन्म होता है, और पेट पूरी तरह से साफ भी नही होता, मल अंदर पड़ा-पड़ा सड़ता रहता है, जिसकी वजह से सैंकड़ों तरह की बीमारियां बनती हैं।
सही मायने में हमारा पेट ऊर्जा का वो पॉवर हाउस है, जिससे सभी अंगों, कोशिकाओं, तंत्रिकाओं को ताकत मिलती है, यहाँ तक की अगर पेट ठीक न रहे तो हमारा दिमाग भी सही से काम नहीं करता।
इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी हाज़मा टेबलेट का निर्माण किया है, जो इन सभी व्याधियों को दूर कर आपके लिवर तथा पाचन-तंत्र को दुरूस्त कर, पेट को ठीक करने का काम करती है, ताकि आप जो भी खाये वो पूरी तरह से पचे और आपका हाजमा दुरूस्त हो, न तो गैस बने, न खट्टे डकार आये, न छाती मे जलन हो, न पेट फुले और आपका शरीर चुस्त-फुर्त, दुरूस्त रहे, और आपको इन नामुराद तखलीफ़ों से छुटकारा मिल सके।
100% शुद्ध देसी जड़ी बूटियों से इस दवा का निर्माण किया जाता है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट या नुकसान नही होता, तथा इसका सेवन पुरूष, महिलाएं, बूढ़े, जवान सभी कर सकते हैं।
दिन में सिर्फ दो बार सुबह-शाम पानी से इस दवा को लेना होता है, और पहले 5-7 दिनो मे ही इसका फर्क महसूस होने लग जाता है, 5-7 दिन मे ही आपको लगने लगेगा की मेरा खाना पहले से जल्दी हज़्म हो जाता है, खाना खाने के बाद गैस भी नही बनती, खट्टे-डकार भी आने बंद हो गए, अब तो पेट भी नहीं फूल रहा, छाती में जलन भी नही होती, पेट खुल के साफ़ हो जाता है, और धीरे-धीरे पेट की सभी व्याधियां ठीक होने लग जाएंगी।
15 - 60 साल तक के व्यक्ति इसका सेवन कर सकते हैं।
कौन-कौन इस दवा का सेवन नही कर सकते :-
अगर किसी को टी.बी., ब्लड-प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, गुर्दे की समस्या, कैंसर, लिवर सोराइसिस, हैपेटाइटिस, अल्सर, लकवा, मिर्गी-दौरे, 1-1.5 साल में कोई ऑपरेशन हुआ हो, गर्भवती महिलाएं व जो बच्चे को दूध पिलाती हों या कोई गंभीर बीमारी हो।