Type : Ayurvedic Medicine Pack Qty : 120 Tab.
About Medicine
Leukorrhea white discharge is an undesirable disease and causes all female issues like Stomach pain, Back pain, Headache, Weakness, Giddiness, Depression, Irritating nature, etc. or we can say that this one disease cause many side effects in women, Our Medicine Sanyasi Nari Prabha Tablet work on the Root cause of Leukorrhea and cure the root cause.
यह दवा सफेद पानी (Leukorrhea) तथा उसकी वजह से होने वाली सारी शिकायतें जैसे पेट में दर्द, कमर में दर्द, पिंडलियों में भडकाव, आँखों के आगे अंधेरा आ जाना, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना जैसी सारी तकलीफों को दूर करती है, यह दवा सीधा रोग की जड़ यानि की candida और yeast infection को दूर कर सफेद पानी आना बंद करने में मदद करती है, तांकि शरीर में शक्ति का ह्रास होना बंद हो और शरीर में जान आये, हड्डियां मजबूत हो, बदन गठीला हो, और शरीर की थकावट दूर हो तथा आप चुस्ती, फुर्ती, सेहत भरा जीवन जी सके।
यह दवा 100% शुद्ध जड़ी बूटियों से तैयार की जाती है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफ़ेक्ट, नुकसान या दुस्प्रभाव नही होता, पहले 15 दिन के सेवन में ही आपको इसका फर्क नज़र आ जायेगा।
Beauty is the biggest jewelry of women, And this beauty make her center of attraction for everybody, Glow on her face, Her Juvenile, Her attractive and curvy body type makes her attraction point, And sometime she never realize when and why she lost her beauty and Juvenile, Her body slowly gets aged and week. Leukorrhea is an undesirable disease and causes all female issues like Stomach pain, Back pain, Headache, Weakness, Giddiness, Depression, Irritating nature, etc. or we can say that this one disease causes many side effects in women.
To cure Leukorrhea at Sanyasi Ayurveda prepared a medicine "Sanyasi Nari Prabha" which cures the root cause of Leukorrhea (white discharge), and improves all body imbalances, which make her body powerful and strong and remove all effect of Leukorrhea, and the body starts gaining its beauty and glow.
People between the age group of 15 to 55 can consume these tablets.
This medicine is not recommended for those who have diseases like T.B., Ulcer, Cancer, Liver cirrhosis, Hepatitis, and any problem related to Heart or Kidney. Also, If one has undergone any minor or major surgery in the last 1-1.5 years or has any major disease which requires a frequent visit to a doctor, pregnant females or feeding mothers are suggested to avoid the intake of this medicine for precautionary purposes.
किसी भी महिला का सबसे बड़ा गहना होता है उसकी खूबसूरती, जिसकी वजह से वो सभी के आकर्षण का केन्द्र होती है, उसके चेहरे की रौनक लालिमा, उसका यौवन, उसके अंगों का सूडोल होना उसे आकर्षण का केन्द्र बनाता है, लेकिन कई बार उसे पता ही नही चलता कि उसकी खूबसूरती, उसके यौवन को कब ग्रहण लग जाता है, और उसका शरीर धीरे-धीरे ढलने लग जाता है। सफेद पानी ( स्वेत प्रदर ) ल्यूकोरिया एक ऐसी ही नामुराद बीमारी का नाम है, जो महिलाओं के शरीर को अंदर ही अंदर खोखला कर देती है, उन्हें इसकी वजह से पेट में दर्द, कमर में दर्द, पिण्डलियों में भड़कन, सिर में भारीपन, कमजोरी, चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छाजाना, चिड़चिड़ापन तथा डिप्रेशन जैसी सैकड़ों समस्याओं का सामना करना पड़ता है, दरअसल बीमारी तो एक है, पर उसकी वजह से तकलीफें हजारों उठानी पड़ती हैं।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी नारी प्रभा टेबलेट का निर्माण किया है, जोकी सफेद पानी (Leukorrhea) की वजह से होने सारी शिकायतें जैसे पेट में दर्द, कमर में दर्द, पिंडलियों में भडकाव, आँखों के आगे अंधेरा आ जाना, चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना जैसी सारी तकलीफों को दूर करती है, यह दवा सीधा रोग की जड़ यानि की कैंडिडा और यीस्ट इन्फेक्शन को दूर कर सफेद पानी आना बंद करने में मदद करती है, ताकि शरीर में शक्ति का ह्रास होना बंद हो और शरीर में जान आये, हड्डियां मजबूत हो, बदन गठीला हो और शरीर की थकावट दूर हो तथा आप चुस्ती फुर्ती सेहत भरा जीवन जी सके।
15-45 साल तक की स्त्रियां इसका सेवन कर सकती हैं।
कौन-कौन इस दवा का सेवन नही कर सकते :-
अगर किसी को टी.बी., हार्ट प्रॉब्लम, गुर्दे की समस्या, कैंसर, लिवर सोराइसिस, हैपेटाइटिस, अल्सर, लकवा, मिर्गी-दौरे, 1-1.5 साल में कोई ऑपरेशन हुआ हो, गर्भवती महिलाएं व जो बच्चे को दूध पिलाती हों या कोई गंभीर बीमारी हो।