Type : Ayurvedic Medicine Pack Qty : 2 (225ml bottle)
आजकल माँ-बाप बच्चे के पीछे-पीछे घूमते हैं, लेकिन बच्चा खाना नहीं खाता, या अगर खाता भी है, तो उसकी उतनी ग्रोथ नहीं हो पाती जितनी की होनी चाहिए, बच्चे दुबले, पतले, कमजोर, कम हाईट के रह जाते हैं, माँ-बाप कहते हैं कि हम क्या करें हम तो इनके पीछे-पीछे घूमते है, लेकिन बच्चा खाने को मुँह नहीं लगाता, वो खाना खाना ही नहीं चाहता, खेलने कूदने की तरफ दौड़ता है। बहुत मनाने पर थोड़ासा खाना खाता है, और मम्मा बस और नहीं खाना, जब वो खायेगा ही नहीं तो उसको लगेगा क्या?, जिस वजह से बच्चे दुबले, पतले, कमजोर, कम हाईट के रह जाते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने 100% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से Sanyasi Growthex Syrup का निर्माण किया है। जोकि बच्चे के पाचन-तंत्र को उसके लिवर सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है, तांकि बच्चा जो भी खाए, उसका पूरे का पूरा निचोड़ उसके शरीर पर लगे, उसकी भोजन में रुचि बड़े, उसका खाना खाने को दिल करे, बच्चा खुद कहे कहे की मम्मा मुझे खाना दो, मुझे खाना दो, उसकी भूख बढ़े, उसका हाजमा दुरुस्त हो, वो जो भी खाए उसका पूरे का पूरा निचोड़ उसके शरीर पर लगे, भोजन में मौजूद सारे जरूरी तत्व उसे मिलें और उसके शरीर में ताकत आये और उसकी ग्रोथ फास्ट हो।
100% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से इस टॉनिक का निर्माण किया जाता है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफेक्ट, कोई भी नुकसान या दुष्प्रभाव नहीं होता। पहले 15 दिन के सेवन में ही आपको इसका फर्क नज़र आ जायेगा।
आजकल माँ-बाप बच्चे के पीछे-पीछे घूमते हैं, लेकिन बच्चा खाना नहीं खाता, या अगर खाता भी है, तो उसकी उतनी ग्रोथ नहीं हो पाती जितनी की होनी चाहिए, बच्चे दुबले, पतले, कमजोर, कम हाईट के रह जाते हैं, माँ-बाप कहते हैं कि हम क्या करें हम तो इनके पीछे-पीछे घूमते है, लेकिन बच्चा खाने को मुँह नहीं लगाता, वो खाना खाना ही नहीं चाहता, खेलने कूदने की तरफ दौड़ता है। बहुत मनाने पर थोड़ासा खाना खाता है, और मम्मा बस और नहीं खाना, जब वो खायेगा ही नहीं तो उसको लगेगा क्या?, जिस वजह से बच्चे दुबले, पतले, कमजोर, कम हाईट के रह जाते हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने 100% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से Sanyasi Growthex Syrup का निर्माण किया है। जोकि बच्चे के पाचन-तंत्र को उसके लिवर सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है, तांकि बच्चा जो भी खाए, उसका पूरे का पूरा निचोड़ उसके शरीर पर लगे, उसकी भोजन में रुचि बड़े, उसका खाना खाने को दिल करे, बच्चा खुद कहे कहे की मम्मा मुझे खाना दो, मुझे खाना दो, उसकी भूख बढ़े, उसका हाजमा दुरुस्त हो, वो जो भी खाए उसका पूरे का पूरा निचोड़ उसके शरीर पर लगे, भोजन में मौजूद सारे जरूरी तत्व उसे मिलें और उसके शरीर में ताकत आये और उसकी ग्रोथ फास्ट हो।
100% शुद्ध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से इस टॉनिक का निर्माण किया जाता है, इसलिए इसका शरीर पर कोई भी साइड-इफेक्ट, कोई भी नुकसान या दुष्प्रभाव नहीं होता। पहले 15 दिन के सेवन में ही आपको इसका फर्क नज़र आ जायेगा।
3 साल से 15 साल तक के बच्चे, बच्चियां दोनों इसका सेवन कर सकते हैं।
कौन-कौन इस दवा का सेवन नही कर सकते :-
अगर किसी को टी.बी., ब्लड-प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, गुर्दे की समस्या, शुगर, कैंसर, अस्थमा, लिवर सोराइसिस, हैपेटाइटिस, अल्सर, लकवा, मिर्गी-दौरे, 1-1.5 साल में कोई ऑपरेशन हुआ हो, या कोई गंभीर बीमारी हो।