Type : Ayurvedic Medicine Pack Qty : 120 Tab.
सेहत बनायें, वज़न बढ़ायें, दिनों में फर्क देखें
कई बार व्यक्ति खाता-पीता तो बहुत है, लेकिन उसका असर उसके शरीर पर नज़र नहीं आता, भूख कम लगती है, हाजमा सही नहीं रहता, जिस वजह से शरीर का पूरा विकास नही हो पाता, शरीर दुबला-पतला और कमजोर दिखने लगता है, गाल पिचक जाते हैं, पेट खराब रहता है, और शरीर के अंगों का पूरा विकास नही हो पाता, जिसकी वजह से चहरे पर रौनक और पर्सनालिटी नज़र नही आती, कई बार तो उसे खुद भी महसूस होता है, कि मै इतना अच्छा खाता-पीता हूँ, पर पता नहीं फिर भी मेरी सेहत क्यों नहीं बनती।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुऐ हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी सेहत टेबलेट का निर्माण किया है, जो की आपके हाज़मे को दुरुस्त करने मे सहायता करती है, तांकि आप जो भी खायें-पियें उसका पूरा का पूरा निचोड़ शरीर को लगे, आपकी भूख बड़े, खाया-पिया शरीर को लगे, नया खून बने, हड्डियों मे जान आये, वज़न बड़े और आप मोटे-तगड़े, खूबसूरत पर्सनालिटी के मालिक बन जायें। यह दवा लड़के-लड़कियां दोनों इसका सेवन कर सकते हैं, और दिनों के अंदर ही आपको इसका फर्क नज़र आ जायेगा। पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में सहायता करती है, तांकि आप जो भी खायें पियें उसका पूरा का पूरा निचोड़ शरीर को लगे, आपकी भूख बड़े, खाया-पिया शरीर को लगे, नया खून बने, हड्डियों में जान आये, वज़न बड़े और आप मोटे-तगड़े, खूबसूरत पर्सनालिटी के मालिक बन जायें।
At times, one eats a lot, but there is no visible impact on their body, appetite is negligible and digestion isn’t proper due to which the body remains lean and weak, body weight becomes stagnant, and the growth of various body parts stops due to which the attractiveness and charm of the overall personality get lost. Also, the person feels that even when he or she is still eating a completely wholesome diet, the expected results seem a far-fetched goal.
Keeping all these concerns in mind, Sanyasi Ayurveda has formulated Sanyasi Sehat Tablet which, strengthens your digestive system, so that, whatsoever you eat gets fully digested and absorbed by the body, your appetite gets increased, you put on weight, bones get strong, fresh blood gets formed and you become a healthy being with a charming personality. You will feel the result within a few days of its intake.
Precaution :
If someone has Heart Problem, Kidney Problem, Cancer, Asthma, liver Psoriasis, Hepatitis, Paralysis, Blood Pressure, Epilepsy, Seizures, Pregnant women and those who are breastfeeding, then they should not take this medicine.
Additionally, for other problems such as Diabetes, Tuberculosis (T.B), Typhoid, Dengue, Malaria, Ulcer, Jaundice or if you have gone through any minor or major operation in last 1-1.5 year and now you have fully recovered, than you can consume our medicine after getting consultation from our expert.
सेहत एक ऐसा अनमोल खजाना है, जिसके सामने दुनिया के सभी खजाने फीके हैं, दुबले-पतले व्यक्ति का कोई आकर्षक व्यक्तित्व नही होता वह चाहे कितना भी शक्तिशाली, दृढ़, व स्वस्थ हो , लोग उसे रोगी व कमज़ोर ही समझते हैं, दुबले-पतले पिचके गाल हों तो आदमी जवानी में भी बूढ़ा लगने लगता है, शादी-विवाह, दोस्तों, मित्रों के सामने अपने को पेश करने में शर्मिंदगी महसूस होती है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था सन्यासी आयुर्वेदा ने सन्यासी सेहत टेबलेट का निर्माण किया है, जो की आपके हाज़मे को दुरुस्त करने में सहायता करती है, तांकि आप जो भी खायें-पियें उसका पूरा का पूरा निचोड़ शरीर को लगे, आपकी भूख बड़े, खाया-पिया शरीर को लगे, नया खून बने, हड्डियों में जान आये, वज़न बड़े और आप मोटे-तगड़े, खूबसूरत पर्सनालिटी के मालिक बन जायें, तथा इसका शरीर पर कोई भी नुकसान, साइड-इफ़ेक्ट या दुष्प्रभाव नही होता, लड़के-लड़कियां दोनों इसका सेवन कर सकते हैं, और पहले कुछ दिन के अंदर ही आपको इसका फर्क नज़र आ जायेगा।
15 - 45 साल तक के व्यक्ति इसका सेवन कर सकते हैं।
कौन-कौन इस दवा का सेवन नही कर सकते :-
यदि किसी व्यक्ति को हार्ट की समस्या, गुर्दे की बीमारी, कैंसर, अस्थमा, लिवर सोरायसिस, हेपेटाइटिस, लकवा, ब्लड प्रेशर, या मिर्गी के दौरे हैं, तो वह इस दवा का सेवन नहीं कर सकता । इसके अलावा, गर्भवती महिलाएं या जो महिलाएं बच्चे को दूध पिला रही हैं, वे भी इस दवा का सेवन नहीं कर सकतीं ।
कुछ अन्य स्थितियाँ :
यदि आपको पहले कभी शुगर, टीबी, टाइफॉइड, डेंगू, मलेरिया, अल्सर, या पीलिया जैसी बीमारियाँ रही हैं और अब आप स्वस्थ हैं, या 1 से 1.5 साल पहले आपका कोई ऑपरेशन हुआ था और अब आप पूरी तरह ठीक हैं, तो इस दवा का सेवन करने से पहले हमारे एक्सपर्ट से सलाह लें, फिर दवा का सेवन करें।