स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खे

स्किन एलर्जी: कारण, उपाय और घरेलू नुस्खे

 

स्किन एलर्जी या त्वचा में होने वाली एलर्जी काफी लोगों में उत्पन्न होने वाली एक समस्या है। एक आकड़े के अनुसार दुनिया में हर तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को स्किन एलर्जी की किसी न किसी तरह की समस्या है। भारत में भी स्किन एलर्जी की समस्या दुनिया के आकड़ों से मिलती जुलती है। स्किन एलर्जी पुरुषों और महिलाओ को एक समान रूप से प्रभावित करती है, हालांकि अलग-अलग तरह की स्किन एलर्जी अलग-अलग उम्र वाले व्यक्ति को उनकी उम्र के अनुसार अधिक प्रभावित करती है। स्किन एलर्जी व्यक्ति के मोराल और कॉन्फीडेन्स को कम कर देती है और उसके मन में ही भावना का वास होने लगता है। स्किन एलर्जी या त्वचा में होने वाली एलर्जी अकसर रोग प्रतिरोधक क्षमता के डिसऑर्डर के कारण होता है। स्किन एलर्जी की समस्या को निम्नलिखित पैराग्राफ में दिए गए उपायों और घरेलू नुस्खों से ठीक किया जा सकता है।

 

स्किन एलर्जी: स्किन एलर्जी यानि की त्वचा में होने वाली एलर्जी, त्वचा जब अस्थायी रूप से लाल पड़ने लगती है तथा त्वचा में छोटे-छोटे दाने से होने लगते है और सफ़ेद रंग की खुजलीदार परत जमने लगती है, जो की किसी वस्तु के संपर्क में आने से या किसी बीमारी इत्यादि के होने से अस्थायी रूप से होती है।

 

स्किन एलर्जी कितने प्रकार की होती है?

स्किन एलर्जी के प्रकार निम्नलिखित है-

  • एक्जिमा
  • हाइव्स
  • त्वचा में सूजन 

 

स्किन एलर्जी होने के क्या लक्षण है?

स्किन एलर्जी होने के कुछ समान्य लक्षण निम्नलिखित है-

  • काफी खुजली होना
  • त्वचा का लाल पड़ना
  • त्वचा में सूजन सी होना
  • त्वचा में जलन की अनुभूति
  • त्वचा में रूखापन
  • त्वचा में सफ़ेद परत वाले चक्कते से बनना
  • छोटे-छोटे दाने से होना
  • रैशेस होना
  • त्वचा का फटना
  • प्रभावित हिस्से में त्वचा का रंग बदलना

 

स्किन एलर्जी की समस्या किन कारणों से होती है?

स्किन एलर्जी की समस्या निम्नलिखित कारणों से होती है-

  • कुछ खाद्य पदार्थों के कारण एलर्जी
  • पौधों से एलर्जी
  • कीड़ो और पतंगों के कारण एलर्जी
  • ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर
  • धात्विक आभूषणों को पहन ने के कारण एलर्जी
  • सूर्य प्रकाश के कारण स्किन एलर्जी
  • साबुन, शैंम्पू इत्यादि के प्रयोग से स्किन एलर्जी
  • किसी अन्य बीमारी की दवा चल रही हो

 

स्किन एलर्जी की क्या समस्याएं है?

स्किन एलर्जी से निम्नलिखित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है-

  • अस्थमा
  • उच्च बुखार
  • लम्बे समय तक खुजली
  • त्वचा में चक्कते से बनना
  • त्वचा में इन्फेक्शन
  • सोने में समस्या

 

स्किन एलर्जी से बचने के लिए कुछ टिप्स और बचाव

स्किन एलर्जी से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स का पालन करें-

  • अपने त्वचा को नमीयुक्त (Moisturize) रखे
  • प्रभावित त्वचा को खुजली न करें
  • परेशान करने वाले साबुन व शैम्पू को छोड़े
  • नट्स और बीजों का सेवन बंद करें
  • साफ़ कपडे पहने
  • स्किन एलर्जी प्रभावित स्थान पर तेल लगाए
  • सुबह की सूर्य किरणें सेके
  • अत्यधिक सूर्य किरण के संपर्क से बचे 

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खे

स्किन एलर्जी को ठीक करने के लिए निम्नलिखित नुस्खों का पालन करें-

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: चुकुन्दर का जूस और खीरे या ककड़ी का जूस

स्टेप १: चुकुन्दर का जूस और खीरे के जूस को आधा-आधा गिलास लेकर उनको आपस में अच्छी तरह मिला ले।

निर्देश: इस जूस के मिश्रण का सेवन रोजाना दिन में एक बार अवश्य करें। यह स्किन एलर्जी को ठीक करने में काफी कारगर है।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: पानी, शहद और नीबू

स्टेप १: एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमें आधा नीबू काटकर निचोड़ लीजिये।

स्टेप २: नीबू निचोड़ने के पश्चात उसमें एक चम्मच शहद को अच्छी तरह घोल लीजिये।

निर्देश: इस मिश्रण का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट अवश्य करें। यह शरीर के अंदर टॉक्सिन्स को खत्म कर शरीर को स्वस्थ बनाता है।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: नीम के पत्ते और हल्दी पाउडर

स्टेप १: नीम के कुछ साफ़ पत्ते लेकर उनको कूटकर उनका पेस्ट बना ले।

स्टेप २: पेस्ट बनाने के पश्चात उसमें एक चम्मच शुद्ध हल्दी पाउडर डालकर उसको अच्छी तरह मिला ले।

निर्देश: इस पेस्ट को सीधा अपने प्रभावित हिस्से में लगाए और कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दे।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: सरसों का तेल और नीम के पत्ते

स्टेप १: 200 मिलीलीटर सरसों का तेल ले और उसे गर्म करने लोहे की कढ़ाई में रख दे।

स्टेप २: कुछ समय पश्चात उसमें 50 ग्राम के आस-पास नीम के पत्ते डालकर उनको तब तक पकाये जब तक वह काले न पढ़ जाये।

स्टेप ३: पत्तों के काला पढ़ने के पश्चात तेल को छानकर एक शीशी में भर ले। यह नीम का तेल स्किन एलर्जी के लिए अति कारगर है।

निर्देश:  इस तेल को सीधा अपने प्रभावित हिस्से में लगाए और कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दे। रोजाना इस नुस्खे का प्रयोग कम से कम दिन में 4 बार करें। यदि आपको स्किन एलर्जी काफी लम्बे समय से है तो आप पूर्ण इलाज और हमेशा के लिए इससे निजात पाना चाहते है तो आप इस तेल का उपयोग कम से कम 9 महीने से एक साल तक करें।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: एलोवेरा

स्टेप १: एलोवेरा की एक पत्ती को लेकर उसको पूरी तरह छील ले।

स्टेप २: छीलने के पश्चात एलोवेरा का जेल उसमें से निकाल ले।

स्टेप ३: एलोवेरा जेल को एक चम्मच से हिलाये और उसका एक अच्छा पेस्ट बना ले।

निर्देश: इस पेस्ट को सीधा अपने प्रभावित हिस्से में लगाए और कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दे।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: नीम के पत्ते, शहद, और हल्दी पाउडर

स्टेप १: नीम के पत्तों के पेस्ट को लेकर एक कटोरे में ले और उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद मिला ले।

स्टेप २: अच्छी तरह से इसे मिलाये और एक अच्छा पेस्ट बना ले।

निर्देश: इस पेस्ट को सीधा अपने प्रभावित हिस्से में लगाए और कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दे।

 

स्किन एलर्जी के लिए घरेलू नुस्खा

सामग्री: नीम का तेल, शुद्ध हल्दी पाउडर और एलो वेरा जेल

स्टेप १: एक चम्मच शुद्ध हल्दी पाउडर ले और उसमें एक चम्मच एलो वेरा जेल और दो चम्मच नीम का तेल मिला ले।

स्टेप २: अच्छी तरह से इन सभी उत्पादों को मिला ले और एक अच्छा पेस्ट बना ले।

निर्देश: इस पेस्ट को सीधा अपने प्रभावित हिस्से में लगाए और कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दे। यह स्किन एलर्जी को जड़ से खत्म करने में काफी कारगर है।

Video

Our Products

Home Remedies

FOR OILY SKIN